शिशु मंदिर के छात्र ईशान क्षेत्रीय गणित मेले में प्रथम

 


नैनीताल, 08 अक्टूबर (हि.स.)। दुर्गापुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर वीरभट्टी के दो छात्रों ने पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नानकमत्ता में आयोजित क्षेत्रीय गणित मेले में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेले में ईशान ने बाल वर्ग में गणित के विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मेले में उत्तराखंड, मेरठ, और ब्रज प्रांतों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर विद्यालय के रौनक आर्या ने बाल वर्ग में गणित का मॉडल प्रस्तुत किया और ईशान ने बाल वर्ग में गणित के विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से प्रथम स्थान प्राप्त किया। आगे ईशान अगले माह नवंबर में उड़ीसा में होने वाले अखिल भारतीय गणित मेले में प्रतिभाग करेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य दीवान सिंह, प्रबंधक डॉ. सूर्य प्रकाश, कोषाध्यक्ष रमेश सिंह जीना, उपाध्यक्ष डॉ. ललित जोशी, अध्यक्ष गीता बिष्ट और विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य महेंद्र बिष्ट, डॉ. प्रमोद बघेल, डॉ. माधव, विमला अधिकारी सहित समस्त समिति के सदस्यों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी