सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है शरदोत्सव: ऋतु खंडूरी

 




देहरादून, 17अक्टूबर(हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने गुरुवार को वैदिक साधन आश्रम, तपोवन, नालापानी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय शरदुत्सव समारोह में भाग लिया। यह समारोह उत्तराखंड की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर का उत्सव है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक गतिविधियाँ और समाज सेवा से संबंधित कार्यशालाएं आयोजित की जा रही हैं।

समारोह में ऋतु खण्डूडी ने तपोवन विद्यानिकेतन जूनियर हाईस्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया, जिसमें नृत्य, संगीत और नाटक शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और सभी उपस्थित व्यक्तियों को भारतीय संस्कृति की गहराई का अनुभव कराया।

विधानसभा अध्यक्ष ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और शरदुत्सव की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल हमारी संस्कृति को सहेजा जाता है, बल्कि युवाओं में जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित होती है। सामाजिक सुधारों और शिक्षा पर जोर देकर देश की सांस्कृतिक एवं सामाजिक जागृति में आर्य समाज ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार रावत, चंद्रगुप्त विक्रम, पुष्पा गोसाई ,आचार्य अन्नपूर्णा गोसाई, कार्यक्रम संचालन पंडित शैलेश मुनि सत्यार्थी एवं सूरत राम शर्मा ,विजय कुमार आर्य, आचार्य आशीष विनायक शर्मा, सुधीर कुमार, माटा संदीप कुमार, सोनीपत ओम प्रकाश, मालिक रंजीत राय कपूर, जितेंद्र तोमर ,रमेश चंद, आशीष, योग राज अरोड़ा आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र