शरद बने जिला संघ के कार्यकारी अध्यक्ष, नीरज-दीपक को चुनाव की जिम्मेदारी
नैनीताल, 20 मई (हि.स.)। नैनीताल जिला बार संघ का कार्यकाल पूरा होने पर सोमवार को बार के सभा कक्ष में बार संघ की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सर्व सहमति से बार की नई कार्यकारिणी में गठन तक शरद चंद्र शाह बार के कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किए गये।
कहा गया कि उनके निर्देशों में जिला बार संघ से संबंधित एसोसिएशन समस्त कार्यों का निर्वहन करेंगे। साथ ही जिला बार की नई कार्यकारिणी में गठन हेतु नीरज शाह को चुनाव अधिकारी व दीपक रुवाली को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया। वह निर्वाचन से संबंधित समस्त कार्य यथाशीघ्र संपन्न कराएंगे।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति प्रकाश के संचालन में गिरीश खोलिया, पंकज कुलौरा, तरुण चंद्र, प्रदीप परगई, अनिल हरनवाल, हितेश पाठक, पंकज कुमार, अनिल बिष्ट, शंकर चौहान, भगवत जंतवाल, कैलाश बलोटिया, नागेंद्र बर्गली, रवि कनवाल व पुलक अग्रवाल आदि बार के सदस्यगण उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज