केंद्रीय बजट विकसित भारत निर्माण की संकल्पना करेगा साकार : प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश, 14 अगस्त (हि.स.)। टिहरी जनपद के ढालवाला क्षेत्र में भाजपा की ओर से बुधवार काे केंद्रीय बजट पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री व उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने केंद्रीय बजट को 2047 के विकसित भारत संकल्प काे साकार करने वाला बताया। उन्होंने इसे किसान, महिला, युवा और गरीबों की तरक्की और खुशहाली के साथ उत्तराखंड में विकास की गति तेज करने वाला बताया।
वित्त मंत्री डाॅ. अग्रवाल ने केंद्रीय बजट विशेषकर उत्तराखंड की विकास की गति तेज करने वाला बताया। उन्होंने बजट में उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण एवं बहुमुखी विकास की चिंता करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया और कहा कि प्रधानमंत्री माेदी देश के विकास और खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय बजट से उत्तराखंड को होने वाले लाभ की चर्चा करते हुए कहा कि इस वित्तीय वर्ष में कई नीतियाें की पहल की गई है, जो आर्थिक, औद्योगिक, पर्यटन और कृषि क्षेत्र में उत्तराखंड की स्थिति को और मजबूत करेगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने कहा कि केंद्रीय बजट 2024-25 में उत्तराखंड में दैवीय आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष सहायता पैकेज देने की घोषणा के लिए उन्होंने प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज से आपदा के चलते राज्य की विकास की गति अब बाधित नहीं होगी।
निवर्तमान पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी ने रेल बजट में उत्तराखंड को आवंटित 5 हजार 2 सौ 14 करोड़ की धनराशि का स्वागत किया । साथ ही इसे राज्य में रेल सुविधाओं के विकास में बेहद जरूरी माना। उन्हाेंने कहा कि सामरिक एवं सामाजिक दृष्टि से महत्वाकांक्षी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना, राज्यहित की बागेश्वर-टनकपुर-बागेश्वर, उत्तरकाशी तथा देहरादून-सहारनपुर रेलवे लाइनों व तीन रेल परियोजनाओं का लाभ राज्य काे मिलेगा। इस दाैरान मंडल अध्यक्ष प्रेमदत्त सेमवाल, जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट, वंदना थलवाल, मंडल अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा राजकुमारी जखमोला आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / कमलेश्वर शरण