एसजीआरआरयू और आईआईपी के बीच शोध के लिए हुआ एमओयू साइन

 


देहरादून, 5 अप्रैल (हि.स.)। गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) और इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ पेट्रोलियम के बीच शुक्रवार को एमओयू हस्ताक्षरित हुआ। इससे दोनों संस्थानों के छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा में हो रहे कौशल प्रशिक्षण और शोध और अनुसंधानों को जानने समझने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर आईआईपी के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह बिष्ट, व्यवसाय विकास प्रमुख डॉ अतुल रंजन और श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डॉ.यशबीर दीवान, कुलसचिव डॉ. अजय कुमार खण्डूडी, आई.क्यू.ए.सी. निदेशक डॉ सुमन विज, डीन शोध डॉ. लोकेश गम्भीर, डीन, स्कूल ऑफ बेसिक एण्ड एप्लाइड सांइसेज, डॉ. अरुण कुमार, विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान, डॉ. शीतल त्यागी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/सत्यवान/सुनील