पर्यटन नगरी में सैलानियों के उमड़ने से उफनने लगीं सीवर लाइनें
नैनीताल, 28 मई (हि.स.)। ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन में पर्यटन नगरी में सैलानियों की काफी भीड़ होने का असर सीवर लाइनों के बंद होने और उफनने के रूप में देखा जा रहा है। इसी कड़ी में इन दिनों गाड़ी पड़ाव से आईजी कार्यालय, पुलिस कोतवाली से लेकर मस्जिद तिराहे तक गुजरने वाली सीवर लाइन बीते कुछ दिनों से बंद होने की वजह से उफन रही है और सीवर की गंदगी बहकर नैनी झील में जा रही है।
समस्या यह है कि यहां सड़क पर हर समय वाहनों का बड़ी संख्या में आवागमन रहता है। इस कारण जल संस्थान को यहां लाइन खोलने में भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में नगर के नितिन कार्की, आशीष आर्या, रितुल कुमार, किशोर ढैला व मनोज आदि ने उत्तराखंड जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से मिलकर उन्हें ज्ञापन सोंपा और बंद हुई सीवर लाइन को ठीक करवाने की मांग की। इस पर अधिशासी अभियंता ने उन्हें बुधवार को मशीन लगाकर लाइन को साफ करने का आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज