कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में सातवें गूंज कार्यक्रम का आगाज, बारिश ने बिगाड़ा माहौल
नैनीताल, 12 सितंबर (हि.स.)। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में गुरुवार को पिछले छह वर्षों से हर वर्ष आयोजित हो रहा सातवां गूंज समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान रावत ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं छात्रों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। हालांकि बारिश के कारण कार्यक्रम प्रभावित रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट, खेल मंत्री रेखा आर्या, ओलंपिक सचिव राजीव मेहता और विशिष्ट अतिथि प्रताप बिष्ट, अनिल कपूर डब्बू आदि को भी आना था और प्रदेश की लोक गायिका श्वेता महरा को गीत प्रस्तुत करने थे। इस दौरान प्रो. अतुल जोशी, छात्रसंघ अध्यक्ष उत्कर्ष बिष्ट, सचिव हिमांशु मेहरा, उपाध्यक्ष प्रखर श्रीवास्तव, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज भट्ट और अभिषेक मेहरा आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी