बीएचईएल के सेवानिवृत्त सदस्यों ने इमरजेंसी स्कीम पुनः शुरू करने की उठाई मांग, मांगी आर्थिक सहायता 

 


हरिद्वार, 23 नवम्बर(हि. स.)। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के तत्वावधान में बीएचईएल के सेवानिवृत्त सदस्यों ने अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह के नेतृत्व में भेल के कार्यपालक निदेशक को ज्ञापन देकर इमरजेंसी नीड्स मिटीगेशन स्कीम को पुनः शुरू करने की मांग की है।

संगठन के अध्यक्ष चौधरी सिंह ने बताया कि एक जनवरी 2007 के बाद के सेवानिवृत्त हुए भेल कर्मचारियों को वेज रिवीजन होने के कारण आर्थिक लाभ मिल रहा था, लेकिन जनवरी 2007 से पहले के सेवानिवृत कर्मचारियों को कोई आर्थिक लाभ नहीं मिल रहा था। इसलिए भेल के बोर्ड आफ डायरेक्टर ने जुलाई 2013 में इमरजेंसी नीड्स मिटीगेशन स्कीम के जरिए 10 हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता स्वीकृत की थी। यह धनराशि प्रतिवर्ष उपलब्ध हो रही थी। कुछ वर्षों बाद आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण संस्थान ने यह आर्थिक सहायता बंद कर दी है। जबकि जनवरी 2007 के बाद सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को भेल संस्थान की पेंशन स्कीम का लाभ मिलता आ रहा है।

चौधरी चरण सिंह ने कहा कि वर्तमान में आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने पर भेल ने अपने लाभांश से केंद्र सरकार को 35 करोड़ रुपये आर्थिक सहायता अनुदान के रूप में दी है। संगठन इसकी सराहना करता है। वर्तमान में संस्थान अच्छा लाभांश अर्जित कर रहा है। इसलिए इमेरजेंसी नीड्स मिटीगेशन स्कीम के अंतर्गत 10 हजार रुपये वार्षिक आर्थिक सहायता पुन: उपलब्ध कराई जाए। चौधरी चरण सिंह ने बताया कि ईडी ने ज्ञापन पर उचित संस्तुति कर भेल कारपोरेट दिल्ली को अग्रसारित करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में विद्यासागर गुप्ता, एससीएस भास्कर, बाबूलाल सुमन, रामसागर सिंह, सुखबीर सिंह शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला