कुमाऊं विवि की वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पार्वती आर्य का निधन

 


नैनीताल, 25 जून (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय की वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पार्वती आर्य (50) का मंगलवार को बरेली में निधन हो गया। पार्वती को पिछले सप्ताह स्वास्थ्य खराब होने पर पहले बीडी पांडे जिला चिकित्सालय तथा यहां से हल्द्वानी के एक निजी चिकित्सालय और फिर भोजीपुरा बरेली के श्री राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। वहीं आज उनका निधन हो गया।

उनके असामयिक निधन पर कूटा यानी कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ एवं एलुमनी सेल के अध्यक्ष डॉ. बीएस कालाकोटी, उपाध्यक्ष डॉ. एसएस सामंत, महासचिव व कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, कूटा महासचिव डॉ.विजय कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपक कुमार, उपसचिव डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दीपाक्षी जोशी, डॉ. दीपिका गोस्वामी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. उमंग सैनी, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. सीमा चौहान, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. युगल जोशी और डॉ. रितेश साह आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/दधिबल