प्रवर समिति ने तैयार की अंतिम रिपोर्ट, विस अध्यक्ष को शीघ्र सौंपेगी
देहरादून, 03 नवंबर (हि.स.)। राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में क्षैतिज आरक्षण बिल को लेकर शुक्रवार को विधानसभा में प्रवर समिति की बैठक हुई। बैठक में समिति ने अंतिम रिपोर्ट तैयार कर ली है। शीघ्र ही समिति विधानसभा अध्यक्ष को रिपोर्ट सौंप देगी।
शुक्रवार को विधानसभा में संसदीय कार्यमंत्री व प्रवर समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रवर समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रवर समिति के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि कई दौर की बैठकों के बाद आज रिपोर्ट को अंतिम रूप दे दिया गया है। काफी विचार विमर्श के बाद प्रतिवेदन तैयार किया गया है। प्रतिवेदन में आंदोलनकारियों के हितों का पूरा ध्यान रखा गया है।
समिति अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंपेगी, उसके बाद इसे सदन पटल पर चर्चा के लिए रखा जाएगा। बिल के रूप में विधानसभा से पास होने के बाद इस विधयेक से उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को राजकीय सेवा में 10 फीसदी आरक्षण, आयु सीमा व चयन प्रक्रिया में छूट का रास्ता साफ हो जाएगा।
बैठक में प्रवर समिति के अध्यक्ष डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, सदस्य विधायक विनोद चमोली, उमेश शर्मा काऊ, मुन्ना सिंह चौहान, भुवन कापड़ी, आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/वीरेन्द्र