प्रवर समिति ने राज्य आंदोलन कारियों को आरक्षण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को सौंपी रिपोर्ट

 












देहरादून, 09 नवम्बर (हि.स.)। राज्य आंदोलनकारियों के आरक्षण को लेकर गठित की गई प्रवर समिति ने गुरुवार को यमुना कॉलोनी आवास पर विधानसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

कई दौर के मंथन के बाद सात सदस्य समिति ने यह ड्राफ्ट तैयार किया है। जिसमें राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को 10 फीसद क्षैतिज आरक्षण देने का प्रावधान है।

समिति के अध्यक्ष व संसदीय एवं कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जल्द ही इस मामले में सरकार विशेष सत्र बुलाएगी ताकि इस बिल को पास किया जा सके।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी ने कहा कि आरक्षण का ड्राफ्ट उन्हें मिल गया है। ड्राफ्ट को पास करने के लिए जल्द ही सत्र बुलाया जाएगा।

इस मौके पर प्रवर समिति के अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, मुन्ना सिंह चौहान, बिनोद चमोली के अलावा विधानसभा के सचिव मौजूद रहे।

विधानसभा में लाए गए क्षैतिज आरक्षण विधेयक पर विचार करने के लिए गठित प्रवर समिति का गठन किया गया था। विधानसभा में पेश विधेयक पर चर्चा के दौरान उसे प्रवर समिति के हवाले कर दिया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/रामानुज