प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की कम प्रगति पर सचिव नाराज

 


- संसाधन बढ़ाकर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश

देहरादून, 16 फरवरी (हि.स.)। ग्राम्य विकास विभाग की सचिव राधिका झा ने शुक्रवार को उत्तराखंड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण (यूआरआरडीए) कार्यालय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत अवशेष कार्यों को पूर्ण करने को लेकर समस्त फील्ड अधिकारियों एवं संबंधित ठेकेदारों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा कर प्रगति परखी। अपेक्षित प्रगति न होने पर नाराजगी जताई।

302 कार्य लंबित, मार्च तक पूर्ण करने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना- I & II के 302 कार्य (160 मार्ग व 142 सेतु-लंबाई 275 किमी) मार्च 2024 तक पूर्ण किए जाने हैं।

मुख्य एवं अधीक्षण अभियंता कार्य स्थलाें का करेंगे निरीक्षण वरना रूकेगा वेतन

समीक्षा बैठक में सचिव ने निर्देश दिए कि अवशेष कार्यों को गुणवत्तापरक ससमय पूर्ण करने के लिए क्षेत्रीय मुख्य अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता एक माह में न्यूनतम छह दिन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। वहीं पूर्व निर्देशों के क्रम में अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता भी निरीक्षण करेंगे। स्थलीय निरीक्षण न किए जाने पर संबंधित का वेतन आहरित न किये जाने की संस्तुति की जाएगी। मुख्यतः मसूरी एवं पिथौरागढ़ वृत्त में अधिक कार्य अवशेष हैं। इनका विशेष अनुश्रवण कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। आवश्यकतानुसार मानव संसाधन एवं मशीन आदि भी बढ़ाए जाए। लंबित वन भूमि प्रकरणों के भी निराकरण के निर्देश दिए। वहीं सेतुओं के कार्यों में अत्यधिक विचलन होने के कारण उत्तरदायी डीपीआर कंसल्टेंट के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात