एसडीआरएफ टीम ने गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों को बचाया
Jul 28, 2024, 17:41 IST
हरिद्वार, 28 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले के दौरान गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों को एसडीआरएफ के गोताखोरों ने बचाया है। दोनों कांवड़ियों को संवेदनशील कांगड़ा घाट से रेस्क्यू किया गया है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने बताया कि साहिल पुत्र राममीर और विजय पुत्र जय भगवान राम निवासी ग्राम कवंडा, हरियाणा को बचाया गया है। दोनों युवक कांगड़ा घाट पर गंगा के तेज बहाव में बहने लगे। तभी वहां तैनात हेड कॉन्स्टेबल आशिक अली व कॉन्स्टेबल अनिल कोठियाल ने तत्काल गंगा में कूदकर दोनों को रेस्क्यू किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह