एसडीआरएफ ने सात कांवड़ियों को गंगा में डूबने से बचाया

 


हरिद्वार, 25 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले के दौरान गंगा में डूब रहे सात कांवड़ियों को एसडीआरएफ के गोताखोरों ने बचाया है। सभी कांवड़ियों को संवेदनशील कांगड़ा घाट पर रेस्क्यू किया गया।

रेस्क्यू किये गए कांवड़ियों में सचिन शर्मा (27) ग्राम-टोडी, थाना बडोत जिला बागपत, अविनाश यादव (22), थाना- बस्ती, उत्तर प्रदेश, मुन्ना रेक्वाड, राजन गैलोत, निखिल विष्ट सभी निवासी दिल्ली, रोहित जाटव निवासी मेरठ, उत्तर प्रदेश तथा अजय (24), निवासी हरियाणा, को नदी के तेज बहाव में डूबते देख एसडीआरएफ जवानों ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर सात युवकों को सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम में उप निरीक्षक पंकज खरोला, मुख्य आरक्षी आशिक अली, मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह, आरक्षी प्रदीप रावत, आरक्षी अनिल कोठियाल, आरक्षी सुरेंद्र कुमार , फायरमैन लक्ष्मण सिंह ,आरक्षी संदीप सिंह ,आरक्षी रजत तोमर व आरक्षी शिवम सिंह शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा