नदी के बीच तेज बहाव में फंसा युवक, एसडीआरएफ ने बचाई जान
Sep 17, 2024, 14:07 IST
देहरादून, 17 सितंबर (हि.स.)। रुद्रप्रयाग जनपद के सोनप्रयाग के पास मंगलवार को उफनाई नदी के बीच तेज बहाव में फंसे युवक की एसडीआरएफ ने जान बचाई है। एसडीआरएफ टीम ने युवक को सुरक्षित बीच नदी से बाहर निकाला है।
सोनप्रयाग थाना से एसडीआरएफ को सूचना मिली कि सीतापुर पार्किंग के पास नदी में एक युवक फंसा हुआ है। सूचना मिलते ही एसआई आशीष डिमरी के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ टीम के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया। दोनों टीमें उफनाई नदी में उतर तेज बहाव में फंसे युवक को सकुशल बाहर निकाला, तब जाकर युवक के जान में जान आई। युवक विजय कुमार पुत्र वीर सहाय बदायूं उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण