ऋषिकेश पशुलोक बैराज से मिला शव
Oct 6, 2024, 16:46 IST
देहरादून, 6 अक्टूबर (हि.स.)। ऋषिकेश पशुलोक बैराज से एसडीआरएफ ने रविवार को एक अज्ञात शव बरामद किया है। पुलिस शव की शिनाख्त कराने
का प्रयास कर रही है।
एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि पशुलोक बैराज के पास एक शव दिखाई दे रहा है। सूचना मिलते ही ढालवाला पोस्ट से एएसआई महावीर चौहान के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम डीप डाइविंग रेस्क्यू उपकरण के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। एसडीआरएफ के जवानाें ने पशुलोक बैराज में फंसे एक शव बरामद किया।शव की शिनाख्त नही हाे सकी। एसडीआरएफ ने शव काे पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण