एसडीआरएफ के जवानों ने बाधित मार्ग से महिला को अस्पताल पहुंचाया

 


देहरादून, 12 अगस्त(हि.स.)। जनपद पिथौरागढ़ में मलबे के कारण बाधित हुए पिथाैरागढ़-थल मार्ग पर एम्बुलेंस में सवार महिला को एसडीआरएफ के जवानो ने समय रहते हुए अस्पताल पहुँचाया।

आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 12 अगस्त काे सुबह 01:18 बजे जिला आपदा प्रबंधन, पिथौरागढ़ की ओर से एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि पिथौरागढ़-थल मार्ग पर वीसाबजेड नामक स्थान पर मलबा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हाे गया है, जिससे एक महिला को लेकर जा रही एम्बुलेंस फंस गई है।

सूचना मिलते ही एसआई देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम आवश्यक उपकरणों के साथ माैके पर पहुंची। टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए महिला को स्ट्रेचर के माध्यम से बाधित मार्ग से पार कराया और दूसरी एम्बुलेंस में शिफ्ट कर उसे अस्पताल भेजा।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र / सत्यवान