एसडीआरएफ जवानों ने गंगा में डूब रहे 8 कांवड़ियों को बचाया

 


हरिद्वार, 24 जुलाई (हि.स.)। कांवड़ मेले के दौरान गंगा में डूब रहे आठ कांवड़ियों को एसडीआरएफ के गोताखोरों ने बचाया है। इनमें से एक घटना ऋषिकेश की है। यह जानकारी एसडीआरएफ के दरोगा दीपक मेहता ने दी।

बुधवार को हरिद्वार के कांगड़ा घाट पर तैनात एसडीआरएफ के जवान आशिक अली, शिवम सिंह, अनिल कोटियाल, प्रदीप रावत व लक्ष्मण चौहान व सन्दीप सिंह ने गंगा में डूब रहे सात कांवड़ियों को बचाय। गंगा में डूब रहे जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया, उनमें करण उम्र 27 वर्ष निवासी फरीदाबाद, हरियाणा, रोहित निषाद उम्र 33 साल निवासी अयोध्या, उत्तरप्रदेश के अलावा नागेश्वर उम्र 23 वर्ष, निवासी मेरठ उत्तर प्रदेश, प्रिया उम्र 19 वर्ष निवासी फतेहाबाद हरियाणा व पवन उम्र 21 वर्ष निवासी फतेहाबाद हरियाणा, अंसुल कुमार निवासी बुग्गावाला, हरिद्वार शामिल हैं।

ऋषिकेश में रामझूला पूल के पास हरिद्वार निवासी एक कांवड़िया संदीप उम्र- 25 वर्ष, नदी पार करते हुए बीच नदी में डूबने लगा। एसडीआरएफ जवानों द्वारा तत्काल राफ्ट द्वारा उक्त युवक तक पहुंचकर रेस्क्यू कर किनारे लाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह