जौरासी-तोणजी मोटर मार्ग में बारिश से पहले ही स्कबर हुआ क्षतिग्रस्त, आवाजाही में हो रही परेशानी

 


चमोली/गोपेश्वर, 24 मई (हि.स.)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के जौरासी-तोणजी मोटर रोड का सुधारीकरण का कार्य एनपीसीसी कम्पनी की देखरेख में किया जा रहा है। सड़क पर जहां भी आरसीसी डाली गयी वह बारिश बिना ही उखड़ने लगी है। साथ ही मार्ग पर बना स्कबर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। जिससे वाहनों की आवाजाही बमुश्किल से की जा रही है।

तोणजी के ग्राम प्रधान मुकेश नेगी ने कहा कि सड़क की इस हालात को लेकर कई बार शासन-प्रशासन से पत्राचार किया जा चुका है लेकिन सड़क के कार्य में की जा रही हिलाहवाली पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। सड़क की हालत इतनी खराब है कि कभी भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती है। उन्होंने बताया कि सड़क की कुल लंबाई नौ किलोमीटर है लेकिन अभी तक सात किलोमीटर ही बन पायी है। उसकी दशा भी बेहाल है। दो साल बीत जाने के बाद भी एनपीसीसी कम्पनी ने कार्य पूरा नहीं किया और सुधारीकरण का कार्य कुछ दिनों से बन्द पड़ा हुआ है। इसके कारण जगह-जगह सड़क पर खतरा बना हुआ। उन्होंने कहा कि जल्द सुधारीकरण के कार्य को शुरू नहीं किया गया तो कम्पनी के खिलाफ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

इधर, एनपीसीसी के प्रबन्धक नरेंद्र ने कहा कि सड़क पर इस सप्ताह के भीतर फिर कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो स्कबर क्षतिग्रस्त हुआ है उसे दोबारा बनाया जाएगा और जहां भी सड़क खराब है। उसको जल्द सुधारने का कार्य किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/वीरेन्द्र