मौसम विभाग का रेड अलर्ट, 13 सितंबर को स्कूलों की छुट्टी

 


हरिद्वार, 12 सितंबर (हि.स.)। उत्तराखंड मौसम विभाग के द्वारा अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी का अलर्ट घोषित किया गया है। इस चेतावनी के मद्देनजर हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जनपद में बारिश का रेड अलर्ट देखते हुए 13 सितंबर शुक्रवार को हरिद्वार जिले में सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिलाधिकारी ने जारी आदेश में कहा है कि मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए हरिद्वार में शुक्रवार को कक्षा 1 से 12 तक सभी शिक्षण संस्थान व आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला