राज्यपाल से मिले अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष और डीजीपी

 




-अध्यक्ष ने राज्यपाल को सौंपा आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन

देहरादून, 24 जुलाई (हि. स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) से बुधवार को राजभवन में उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष मुकेश कुमार और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभिनव कुमार ने शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान आयोग के अध्यक्ष ने आयोग का वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल को सौंपा। इस दौरान राज्यपाल ने डीजीपी से प्रदेश की कानून व्यवस्था सहित चारधाम और कांवड़ यात्रा की जानकारी प्राप्त की।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार / सुनील कुमार सक्सैना