खेलकूद समारोह का समापन करेंगे सतपाल महाराज

 


देहरादून, 06 नवंबर (हि.स.)। आदर्श क्लब ग्राम पसोली में 5 नवंबर से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय 25वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन के समापन में प्रदेश के मंत्री सतपाल महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सोमवार को मंत्री के मीडिया सलाहकार निशीथ सकलानी ने बताया कि विकासनगर, ग्राम पसौली, लांघा स्थित मिनी स्टेडियम में आदर्श क्लब द्वारा 5 नवंबर से प्रारंभ हुए तीन दिवसीय 25वें खेलकूद एवं सांस्कृतिक आयोजन के समापन में मंगलवार को मंत्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज खेलकूद प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज