हरेला पर्व पर गंगा तट पर किया पौधरोपण

 


हरिद्वार, 16 जुलाई (हि.स.)। हरेला पर्व के दिन सौ हाथ सौ पेड़ लगाओ अभियान के तहत पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगुवाई में अलकनंदा घाट पर मां गंगा किनारे छायादार पौधे लगाए। इस मौके पर चोपड़ा ने कहा कि सरकार के विकास कार्यों में पर्यावरण का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए।

इस मौके पर मोहन लाल, मनीष शर्मा, सुदामा लाल, सनी वर्मा, कमल सिंह, गौरव चौहान, जय सिंह बिष्ट, नरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, मनोज, श्यामजीत, चंदन रावत और मुन्नी देवी आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सुनील कुमार सक्सैना