तिलों के तेल गाडू घड़ा कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत
Apr 28, 2024, 19:54 IST
देहरादून/रुद्रप्रयाग, 28 अप्रैल (हि.स.)। भगवान बद्री विशाल की पूजा-अर्चना के लिए नरेंद्र नगर से तिलों के तेल का पवित्र गाडू घड़ा कलश यात्रा रविवार को रुद्रप्रयाग पहुंची। इस दौरान अनेक स्थानों पर गाडू घड़ा यात्रा का भक्तों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया। साथ ही दर्शन और आशीष लिया।
भगवान बद्री विशाल के गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा आदि काल से चली आ रही है। इस परम्परा का निर्वहन डिम्मर गांव के डिमरी लोग कर रहे हैं। श्रीनगर के बाद रुद्रप्रयाग में गाडू घड़ा कलश यात्रा का स्वागत किया गया।
इस दौरान खांकरा, नरकोटा, रैतोली, गुलाबराय, भाणाधार, रुद्रप्रयाग मुख्य बाजार, पेट्रोल पंप आदि स्थानों पर भक्तों ने गाडू घड़ा कलश यात्रा का स्वागत किया और प्रसाद ग्रहण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/रामानुज