57 लोगों ने किया रक्तदान

 




हरिद्वार, 18 सितंबर (हि.स.)। रोटरी हरिद्वार ने बुधवार को रोटरी वर्ष २०२४-२५ के तीसरे रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान 57 लोगों ने रक्त दान किया।

यह आयोजन विम प्लास्ट लिमिटेड, आई पी ४, बेगमपुर के प्रांगण में किया गया। शिविर में 57 लोगों ने रक्त दान किया।

रोटरी हरिद्वार ने इस वर्ष हर महीने एक रक्त दान शिविर लगाने का निर्णय लिया हैं । जिनमें पिछले ३ महीने में 314 यूनिट रक्त संकलित किया गया हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला