रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने मनाया तीज पर्व
Aug 5, 2024, 13:15 IST
ऋषिकेश, 05 अगस्त (हि.स.)। रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने सावन के दौरान मनाये जाने वाले तीज पर्व को धूमधाम के साथ मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत सभी दिवास की सदस्यों को गुलाब का फूल एवं फ्रेंडशिप बैंड दे कर की गयी। इस दौरान तीज क्वीन का खिताब सुमन गुप्ता ने जीता। कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेंट यामिनी कौशल ने कहा कि सावन के दौरान मनाए जाने वाला तीज पर भगवान शंकर तथा माता पार्वती की कथा से जुड़ा पर्व है जिसे सुहागिन महिलाएं धूमधाम से मनाती हैं। कार्यक्रम में दिवास ने तरह-तरह के गेम खेले एवं स्वादिष्ट व्यंजन का भी लुत्फ उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह