राष्ट्र निर्माण में मीडिया की अहम भूमिका : विपिन गुप्ता
हरिद्वार, 18 सितंबर (हि.स.)। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी विपिन कुमार गुप्ता ने कहा कि आज के दौर में भी पत्रकारिता अपने सामाजिक दायित्वों को सर्वोपरी मानकर कार्य कर रही है, तभी तो राष्ट्र निर्माण में पत्रकार की अहम भूमिका है।
हरिद्वार प्रवास पर आए भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता ने कहा कि मीडिया के विभिन्न मंचों यथा प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया या सोशल मीडिया सबकी अपनी–अपनी भूमिका है। इन सब में सामंजस्य बैठाने का काम परिषद की ओर से किया जा रहा है। आज मीडिया समाज के हर क्षेत्र में अपनी भूमिका निभा रहा है।
उत्तर मध्य क्षेत्र के सचिव (सेवा) ब्रज प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भारत विकास परिषद ने सेवा और संस्कार के क्षेत्र में आज एक अलग मुकाम हासिल किया है। इसमें मीडिया ने अपनी भूमिका का निर्वहन पूरी ईमानदारी से किया है। इस दौरान परिषद के जिला संयोजक एडवोकेट कुशल पाल सिंह चौहान व जिला सह संयोजक अमित कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विपिन कुमार गुप्ता का भूपतवाला स्थित शिवधाम पहुंचने पर पताका और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला