युवा भाजपा नेता रोहन सहगल बने महाराष्ट्र में सह चुनाव प्रभारी
हरिद्वार, 19 अक्टूबर (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में हरिद्वार के युवा नेता रोहन सहगल को बड़ी जिम्मेदारी देकर भाजपा ने चुनाव सह प्रभारी बनाया है। युवा मोर्चे के जनरल सेकेट्री वैभव सिंह को महाराष्ट्र चुनाव का इंचार्ज बनाया गया है। उनके साथ कुल छः लोगों को महाराष्ट्र में सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है।
भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रोहन सहगल ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की केंद्रीय टीम द्वारा सह प्रभारी का दायित्व मिलने पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व युवा मोर्चा के प्रभारी सुनील बंसल व भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद तेजस्वी सूर्या का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जब भी जो जिम्मेदारी दी है, उसका निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला