रोडवेज बस की ट्रैक्टर से टक्कर, तीन गंभीर घायल

 


हरिद्वार, 05 दिसंबर (हि.स.)। हरिद्वार डिपो की एक बस मंगलवार सुबह ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि कई लोगों को मामूली चोट आई है। हादसे के तुरन्त बाद स्थानीय लोगों ने 108 की सहायता से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

आज सुबह उत्तराखंड रोडवेज की एक बस दिल्ली से ऋषिकेश जा रही थी तभी लंढौरा की तरफ से एक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली की रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए। ट्रैक्टर चालक सहित ट्रैक्टर पर सवार दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं बस में सवार कुछ लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को स्थानीय लोगों ने निकाल कर 108 की मदद से उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भिजवाया।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज