उत्तराखंड में भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध, मानसून के शुरुआत में ही दिखने लगे भयावह मंजर

 
उत्तराखंड में भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध, मानसून के शुरुआत में ही दिखने लगे भयावह मंजर
उत्तराखंड में भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध, मानसून के शुरुआत में ही दिखने लगे भयावह मंजर


उत्तराखंड में भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध, मानसून के शुरुआत में ही दिखने लगे भयावह मंजर


-जुलाई माह के शुरुआत से ही राज्य में जमकर बरस रहा मानसून

-तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बढ़ी परेशानी

देहरादून, 02 जुलाई (हि.स.)। उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने हाहाकार मचा दिया है। जगह-जगह भूस्खलन और बाढ़ के साथ जलभराव की खबरें आ रही हैं। भारी बारिश के चलते इन दिनों प्रदेश भर में कई मार्ग अवरुद्ध हैं। ऐसे में लोगों सावधानी रहने की जरूरत है।

जुलाई माह के शुरुआत से ही राज्य में मानसून जमकर बरस रहा है। मानसून की बारिश के साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं। राज्य भर में भूस्खलन, जल जमाव और बाढ़ की घटनाएं हो रही हैं। मंगलवार को तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। कई जगह लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

मसूरी में सड़क से खाई में गिरा कार, एक युवती की मौत, तीन पर्यटक घायल

राजपुर थाना अंतर्गत मसूरी रोड पर शिव मंदिर से ऊपर एक कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। वाहन सवार चार लोगों को एसडीआरएफ ने किसी तरह बाहर निकाला। सभी घायलों को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान घायल मुस्कान भट्ट (20) पुत्री कीर्तिराम भट्ट निवासी दीपनगर थाना नेहरू कालोनी देहरादून की मौत हो गई। सभी लोग आफिस का वाहन लेकर घूमने निकले थे।

चारधाम यात्रियों के साथ आमजन को एहतियात बरतने की सलाह

मानसून के शुरुआत में ही उत्तराखंड में भयावह मंजर दिखने लगे हैं। वहीं मौसम विभाग ने भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। ऐसे में हिमस्खलन, भूस्खलन, बाढ़ समेत आपदा की आशंका है। मौसम विभाग ने चारधाम यात्रियों के साथ आमजन को भी एहतियात बरतने के साथ सतर्क रहने की सलाह दी है।

राज्य भर में कई सड़कें अवरुद्ध

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के उप सचिव/ड्यूटी ऑफिसर मुकेश कुमार राय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार रूद्रप्रयाग जिले में रूद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-107 यातायात के लिए अवरूद्ध है। देहरादून जिले में पांच ग्रामीण मोटर मार्ग समेत छह मार्ग अवरूद्ध है। पिथौरागढ़ जिले में एक बॉर्डर मार्ग एवं 11 ग्रामीण नोटर मार्ग अवरूद्ध है। नैनीताल जिले में छह मार्ग अवरुद्ध है। चमोली जिले में छह मार्ग अवरुद्ध है।

776.99 मीटर पहुंचा टिहरी बांध का जलस्तर

टिहरी बांध का अधिकतम जलस्तर (खतरे का निशान) 830.00 मीटर है। वर्तमान में टिहरी बांध का जलस्तर 776.99 मीटर है। इन दिनों भारी बारिश हो रही है। ऐसे ही बारिश होता रहा तो बांध का जलस्तर जल्द ही खतरे का निशान पार कर जाएगा। जनपद में पांच ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्ध है। प्रदेश भर में अवरुद्ध मोटर मार्ग खोलने की कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश