अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर बस पलटी, 6 लोग घायल
Jul 21, 2024, 19:47 IST
अल्मोड़ा, 21 जुलाई (हि.स.)। अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग पर चौसली के पास रविवार को एक यात्री बस पलट गई। इस दुर्घटना में छह यात्री घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया है। बस बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही थी। बस में 23 लोग सवार थे।
बताया जा रहा है कि बस के कमानी की पिन टूटने से यह हादसा है। फिलहाल सभी घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद चंद्र जोशी / वीरेन्द्र सिंह