गहरी खाई में गिरी स्कॉर्पियो, एक की मौत, चार घायल
Oct 5, 2024, 12:24 IST
बागेश्वर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। सौंग-लोहारखेत-खलीधार मार्ग पर स्कॉर्पियो वाहन गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक और घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात सौंग-लोहारखेत-खलीधार मोटर मार्ग पर एक स्कॉर्पियो वाहन कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कपकोट निवासी 34 वर्षीय प्रकाश देव पुत्र कुशल सिंह की मौत हो गई जबकि रिंकू खेतवाल, योगेश गोस्वामी, प्रकाश देव, विन्नी बघरी गंभीर रूप से घायल हो गए। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस टीम ने सभी घायलों को खाई से निकाला लिया है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी कपकोट भेजा गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार