ऋषिकेश में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की आयोजित स्नातकोत्तर परीक्षाओं का कुलपति ने किया औचक निरीक्षण

 




ऋषिकेश 25 फरवरी (हि.स.)। पंडित ललित मोहन शर्मा श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड, विवि परिसर, ऋषिकेश में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी की स्नातकोत्तर परीक्षाओं का उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओपीएस नेगी ने औचक निरीक्षण किया।

ऋषिकेश परिसर में होने वाली स्नातकोत्तर परीक्षाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी तैयारियां की समीक्षा भी की। परिसर में पीजी योग विज्ञान, भूगोल, एजुकेशन, टेक्निकल इंग्लिश, एवं अन्य पीजी प्रोग्राम की परीक्षाएं दोनों पालियों में की गई।

इस अवसर पर प्रोफेसर जीएस ढींगरा, डॉक्टर एस के कुड़ियाल, डॉक्टर आरके जोशी, रविंद्र सिंह,पवन कुमार, ऋषि प्रसाद एवं श्रवण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम

/रामानुज