आर्यन छात्र संगठन ने महासचिव पद पर माघवेंद्र मिश्रा को उतारा

 


ऋषिकेश, 02 नवंबर (हि.स.)। आर्यन छात्र संगठन ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में आगामी 7 नवंबर को होने वाले छात्र संघ चुनाव 2023- 24 के लिए महासचिव पद पर माघवेंद्र मिश्रा उर्फ शिवम को अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है। यह घोषणा गुरुवार को आर्यन छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अनिल डबराल ने करते हुए कहा कि छात्र संगठन प्रदेश में सभी स्थानों पर छात्रों के हित में कार्य करता रहा है। इसे देखते हुए संगठन ने ऋषिकेश श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर में भी छात्र संघ के महासचिव पद पर माघवेंद्र मिश्रा को उतारे जाने का सर्व समिति से निर्णय लिया है।

इस अवसर पर संरक्षक लक्ष्मण सिंह ,नगर अध्यक्ष जय भारद्वाज, महासचिव यश राजपूत, चुनाव प्रभारी दीपक भारद्वाज, नगर मंत्री सिद्धार्थ सिंह के अलावा शैलेंद्र कुमार, दीपक वर्मा, शैलेंद्र बरथवाल, ललित शर्मा, निशांत बागड़ी भी माैजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/रामानुज