ऋषिकेश छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई की हार के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हैं जिम्मेदार : विवेक तिवारी

 


-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक ने अपने पद से दिया इस्तीफा

ऋषिकेश, 13 नवम्बर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक तिवारी ने ऋषिकेश महाविद्यालय में हुए छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के प्रत्याशी रोहित नेगी की हार के लिए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है।

विवेक तिवारी ने सोमवार को ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र संघ चुनाव से पहले करन महारा ऋषिकेश आए थे, जिनके द्वारा एक बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अधिकृत प्रत्याशी रोहित नेगी को हराने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा था कि टिकट एक अलग चीज है, हराना और जिताना हमारे हाथ में है। उनके द्वारा कार्यकर्ताओं को गलत दिशा निर्देश दिया गया था, जो निंदनीय है। उनकी हार के पीछे कांग्रेस पार्टी के सर्वोच्च पद पर आसीन पदाधिकारी भी हैं।

तिवारी ने कहा कि छात्र संघ अध्यक्ष के प्रत्याशी रहे रोहित नेगी ने भी आरोप लगाया कि अधिकतर कांग्रेस कमेटी में पदों पर बैठे कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी सहित जिला अध्यक्ष ने भी उनके विरुद्ध कार्य किया है, जबकि वह पिछले चार वर्षों से एनएसयूआई कार्यकर्ता के रूप में महाविद्यालय में कार्य कर रहे थे। वह संगठन में महानगर एसयूआई के उपाध्यक्ष भी रहे हैं।

इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अभिनव सिंह मलिक ने कहा कि प्रदेश और जिले के कांग्रेस पदाधिकारी अधिकृत प्रत्याशी नेगी के विरुद्ध पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सारी जानकारी वह राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने भी रखेंगे, जिससे इन पदाधिकारी के विरुद्ध राष्ट्रीय नेतृत्व कार्रवाई कर सके। इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में एनएसआईयू की हार का कारण प्रदेश के मुखिया का होना निंदनीय है।

प्रेस वार्ता में पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष शिवम भारद्वाज, पूर्व प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस ,अजय धीमान, छात्र नेता आयुष चौहान, पूर्व विधानसभा महासचिव युवा कांग्रेस अंकुश प्रकाश, आशीष कुमार, शुभम, दिनेश कुमार, ऋषभ विधानसभा महासचिव, विकास केवट आदि भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार /विक्रम

/रामानुज