ऋषिकेश बार एसोसिएशन 2023 -24 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को दिलाई गई शपथ

 


ऋषिकेश, 18 दिसंबर (हि.स.)। ऋषिकेश बार एसोसिएशन 2023-24 की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भवदीप रावते ने शपथ ग्रहण समारोह के बीच पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सोमवार को कोर्ट परिसर में पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह साजवाण के संचालन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सीजीएम भवदीप रावते ने कहा कि किसी भी संस्था में चुने गए पदाधिकारी की जिम्मेदारी उस संगठन को अनुशासित तरीके से चलाया जाना है क्योंकि चुने हुए प्रतिनिधियों के कंधों पर विश्वास के साथ पदों की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। जिन्हें आपसी तालमेल बनाकर सभी सदस्यों का सम्मान करते हुए वर्ष भर में कार्यकारी द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रमों का संचालन किया जाना भी है।

वर्ष 2023 -24 के लिए अध्यक्ष पद पर चुने गए पंचम सिंह मियां, उपाध्यक्ष शरद सक्सेना,महासचिव कपिल शर्मा, सह सचिव नरेंद्र रांगड़,कोषाध्यक्ष महेश शर्मा, ऑडिटर प्रीति भट्ट, पुस्तकालय अध्यक्ष पूजा बेलवाल, सहित सभी कार्यकारी के सदस्यों को शपथ दिलाई।

इस दौरान चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ,ऋषि अन्थवाल, कुंवर सिंह, ओंकार सिंह चौधरी, नरेश शर्मा, ऋषि तिवारी, कुलदीप रावत, संदीप पायल, विजय सिंह राणा, पवन शर्मा, सनी प्रजापति, अभिनव सिंह मलिक, धीरज डोभाल, सुरेश नेगी, मोहित शर्मा, धर्मपाल, नवीन रावत , राज कौशिक सहित सभी सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विक्रम

/रामानुज