बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित
नई टिहरी, 03 नवंबर (हि.स.)। बीस सूत्रीय कार्यक्रम (बीसूका) के उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने जनपद में संचालित बीसूका कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने कहा कि टिहरी गढ़वाल बीसूका में प्रदेश में अव्वल है। इसके लिए जिले के अधिकारी बधाई के पात्र हैं, लेकिन इसे बरकरार रखने के लिए अधिकारी नियमित मेहनत करें।
जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बीसूका की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बीसूका की बैठक में डीएम मयूर दीक्षित ने उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला का गुलदस्ता देकर सम्मान किया। बैठक को संबोधित करते हुए गैरोला ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचाने का काम अधिकारी करें। योजनाओं के संचालन व उनके प्रभावों से आम जनमानस को अवगत कराने के लिए योजनाओं का प्रचार मीडिया के माध्यम से तत्परता से करें। बीसूका के तहत ब्लाक स्तर पर भी रैंकिंग किये जाने की बात उन्होंने कही।
बैठक में डीएम ने उरेडा अधिकारी को कम किलोवाट के सोलर रूफ टॉप के प्रचार प्रसार को लेकर छोटी-छोटी वीडियो बनाकर उपलब्ध कराने को कहा। सभी विभागों को सक्सेज स्टोरी नियमित देने और इनका प्रचार करने को कहा।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार ने जनपद की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया कि स्वयं सहायता समूहों से लगभग 40 हजार महिलाएं जुड़ी हुई हैं। बीते 3 अक्टूबर से आयोजित दस दिवसीय सरस मेले के अवसर पर लगभग ढाई करोड़ का लाभ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रदीप//वीरेन्द्र