सेवानिवृत सैन्य कर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या
Oct 18, 2024, 21:01 IST
हरिद्वार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। रुड़की में एक व्यक्ति ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। व्यक्ति आर्मी रिटायर्ड बताया जा रहा है।
घटना के वक्त मृतक की पत्नी भी घर पर मौजूद थीं। बाथरूम में गोली की आवाज सुनकर जब वह वहां पहुंची तो वहां उसका पति मृत था।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। मृतक की पहचान शिव कुमार त्यागी पुत्र सोमदत्त के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह मानसिक तनाव से जूझ रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला