‘संकल्प नए उत्तराखंड का’ भाषण प्रतियोगिता में नकुल और सुनैना रहे प्रथम

 


नैनीताल, 21 सितंबर (हि.स.)। नैनी महिला जागृति संस्था की आेर से ‘संकल्प नए उत्तराखंड का’ साप्ताहिक आयोजन के अंतर्गत डीएसबी परिसर के सभागार में महिला सुरक्षा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ श्रेणी में डीएसबी के नकुल देव साह ने और कनिष्ठ श्रेणी में भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल की सुनैना ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय के निदेशक प्रो. ललित तिवारी, अध्यक्ष मंजू रौतेला, अमिता साह एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

निर्णायक मंडल में डॉ. दीपिका पंत, डॉ. पंकज नेगी, एवं मोहित लाल साह शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन संयोजक नीरज बिष्ट ने किया। मुख्य अतिथि डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों ने परिवार में संस्कारों की शिक्षा, प्राचीन कुटुंब व्यवस्था, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता, एवं महिलाओं के अधिकारों की जानकारी पर विचार व्यक्त किए।

‘समान नागरिक संहिता’ विषय पर आयोजित हुई परिचर्चा में मुख्य वक्ता हरीश राणा ने समान नागरिक संहिता को देश की प्राथमिक आवश्यकता बताया और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी की प्रशंसा की कि उन्होंने इस महत्वपूर्ण विषय को राज्य में लागू कर देश के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर दीपांशु पालीवाल, प्रिया नगरकोटी, नंदिनी जोशी, श्वेता पंत, शशांक भंडारी, आदित्य खोलिया, अनुशीखा, दीक्षा पांडे, अर्णव त्रिपाठी, गुलेशेदा, हया फातिमा, अनुष्का पुरी, अमन कुमार, हर्षिता शाह, कुणाल, दिया आर्य, श्रेया जोशी सहित 50 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी