कुमाऊं विवि की शोध छात्रा का सहायक प्राध्यापक के पद पर चयन
नैनीताल, 21 मई (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर के गणित विभाग की शोध छात्रा सुधा राणा का उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित परिणाम में राजपत्रित अधिकारी की श्रेणी में सहायक प्राध्यापक गणित में प्रथम श्रेणी के पद पर चयन हुआ है। सुधा डीएसबी परिसर के गणित विभाग की डॉ. अनिता कुमारी के निर्देशन में ‘फजी एनालिसिस’ में पीएचडी कर रही हैं।
खटीमा निवासी हरवंश राणा तथा माया देवी की पुत्री सुधा ने एचएनबी कॉलेज खटीमा से बीएससी तथा एमएससी उत्तीर्ण करने के बाद 2020 में सीएसआईआर नेट की परीक्षा पास की है। उनकी सफलता पर डीएसबी परिसर की निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. संजय पंत, कूटा अध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी, प्रो. हरीश बिष्ट, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. नागेंद्र शर्मा, डॉ. रितेश साह व डॉ. युगल जोशी आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/रामानुज