गणतंत्र दिवस परेड: उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 46 विशिष्ट अतिथि आमंत्रित

 


देहरादून, 22 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले 46 लोगों को 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले और सरकार की योजनाओं का सर्वोत्तम उपयोग करने वाले उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 46 लोग गणतंत्र दिवस परेड में कर्तव्य पथ पर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

स्वर्णिम भारत के वास्तुकारों में से उत्तराखंड के 46 और प्रमुख विशिष्ट अतिथियों की श्रेणियों में पैरालंपिक दल और अंतर्राष्ट्रीय खेलों के विजेताओं में अमीषा रावत, दीपा देवी,पीएम-विश्वकर्मा योजना से संगीता, सलोनी यादव, कमलेश कश्यप, जोगा सिंह, राजीव रंजन, पीएम-कुसुम योजना, पीएम सूर्य घर योजना में राजेश भंडारी, जया शर्मा, विपिन कुमार गुप्ता, चेतन ओबेरॉय, हाथकरघा कारीगरों में धन सिंह, सड़क निर्माण श्रमिकों में कुश बुटोला, भूपेन्द्र सिंह, नवीन रावत, मोनू कुमार आदि,जल योद्धाओं में पूजा रावत, रामेश्वरी देवी, ममता सहित अन्य का नाम शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार