काठगोदाम पुल की मरम्मत कार्य शुरू, दाे सितंबर तक पूरा करने के निर्देश
Aug 28, 2024, 17:16 IST
हल्द्वानी, 28 अगस्त (हि.स.)। हल्द्वानी में एसडीएम परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार ने काठगोदाम पुल का एनएचआई के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया है, एसडीएम परितोष वर्मा ने एनएचआई के अधिकारियों को पुल की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पुल की मरम्मत का कार्य आज से शुरू कर दिया गया है और इसे 2 सितंबर से पहले पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मरम्मत के दाैरान यातायात काे अस्थायी रूप से दूसरे रूट से सुचारु किया गया है। एनएचआई के अधिकारियों को काम की गुणवत्ता सुनिश्चित करने भी हिदायत दी, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता