पाखरी स्कूल का फिर से संचालन करने की मांग
पौड़ी गढ़वाल, 20 दिसंबर (हि.स.)।विकासखंड एकेश्वर स्थित बंद पड़े राजकीय प्राथमिक विद्यालय पाखरी को दोबारा खोलने की मांग उठने लगी है। पाखरी के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी पौड़ी को पत्र भेजकर बंद पड़े राप्रावि पाखरी को दोबारा से खोलने की मांग की है।
डीएम को भेजे गए ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि राप्रावि पाखरी के बंद होने से उनके पाल्यो को गांव से लगभग 5 किमी दूर पैछारी स्थित राप्रवि जाना पड़ता है। जगंली पैदल मार्ग होने से बच्चों को भालू, गुलदार सहित कई हिंसक जानवरों का भय बना रहता है। कहा कि उन्हें अपने बच्चों को रोज पैछारी में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र व प्राथमिक स्कूल छोड़ने जाना पड़ता है, जिसके चलते जीविको पार्जन से जुड़े ध्याडी मजदूरी से वंचित होना पड़ता है।
उन्होंने पाखरी प्राथमिक विद्यालय खोलने के साथ ही नियमित शिक्षक की भी नियुक्त करने की मांग उठाई है। ज्ञापन देने वालों में नरेंद्र कुमार, सर्वेश्वरी देवी, सुरेंद्र चंद्र, कांती देवी, इंदु, गोपाल नौटियाल, दीपक कुमार ममगांई, बीना, कविता जोत सिंह, तनु आदि के नाम शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह