स्वर्ण जयंती पर वनस्पति विज्ञान विभाग के न्यूज लेटर का विमोचन

 


नैनीताल, 02 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे गोल्डन जुबली यानी स्वर्ण जयंती समारोह के कार्यक्रम जारी हैं। इसी श्रृंखला में शनिवार को विवि के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ने विवि के डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग के वार्षिक न्यूज लेटर ‘ओक्स 2023’ का विमोचन किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ओक यानी बांज के पेड़ नैनीताल की खासियत हैं। यह प्रजाति पर्यावरण एवं पारिस्थितिक तंत्र के लिये अत्यधिक महत्वपूर्ण है। बताया गया है कि 128 पेज के ‘ओक्स 2023’ में 12 शोध पत्र शामिल हैं।

इस अवसर पर डीएसबी परिसर के पहले छात्र संघ अध्यक्ष-पूर्व सांसद डॉ.महेंद्र पाल, कार्य परिषद सदस्य कैलाश जोशी, प्रो.एसएस बरगली, प्रो.ललित तिवारी, प्रो. किरण बर्गली, प्रो. सुषमा टम्टा, प्रो.अनिल बिष्ट, प्रो. नीलू लोधियल, डॉ.हेम जोशी, डॉ.नवीन पांडे, डॉ.हर्ष चौहान, डॉ. हिमानी कार्की, वसुंधरा, दीपाली, दिशा, गीतांजलि व कुंजिका आदि शोध विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज