इग्नू में जनवरी 2024 सत्र के लिए नये प्रवेश हेतु पंजीकरण शुरू
नैनीताल, 18 दिसंबर (हि.स.)। इग्नू यानी इंदिरा गांधी मुक्त विवि में जनवरी 2024 सत्र के लिए नये प्रवेश हेतु पंजीकरण शुरू हो गये हैं। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2024 है। इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
इग्नू के स्थानीय समन्वयक डॉ. ललित तिवारी ने बताया कि अभी-अभी 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र भी इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। बताया कि इग्नू में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बीए, बीएससी एवं बीकॉम के सामान्य पाठ्यक्रमों में निशुल्कः प्रवेश की व्यवस्था है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार के मुखिया की सभी स्त्रोतों से आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
इग्नू के कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी
कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर में सोमवार को इग्नू यानी इंदिरा गांधी मुक्त विवि का इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर इग्नू के रीजनल सेंटर देहरादून के सहायक निदेशक डॉ. जगदम्बा प्रसाद ने इग्नू की पूर्ण जानकारी दी। बताया कि इग्नू की परीक्षाएं जून तथा दिसंबर माह में होती हैं। यहां सभी कार्य ऑनलाइन होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए इग्नू के डीएसबी परिसर के समन्वयक प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि डीएसबी में इग्नू में 300 विद्यार्थी अध्ययन कर रहे है। इस अवसर पर डॉ.प्रसाद का शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन भी किया गया। कार्यक्रम में डॉ.नवीन पांडे, डॉ. नंदन मेहरा, नंदा बल्लभ पालीवाल सहित इग्नू के विद्यार्थी शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज