भारत विकास परिषद का क्षेत्रीय अधिवेशन 16-17 दिसम्बर को हरिद्वार में

 


हरिद्वार, 26 नवंबर (हि.स.)। भारत विकास परिषद का द्विदिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन 16-17 दिसम्बर को हरिद्वार में होगा। यह जानकारी भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. तरुण शर्मा ने दी। इससे पूर्व उन्होंने परिषद की स्थानीय आयोजन समिति के सदस्यों की औद्योगिक क्षेत्र स्थित श्री गुरु कृपा औषधालय में हुई बैठक में अधिवेशन की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया।

परिषद के एनसीआर क्षेत्र के संयुक्त महासचिव शरद चन्द, उत्तराखंड प्रांत (पश्चिम)की महासचिव डॉ. मनीषा सिंहल, उत्तराखंड प्रांत पश्चिम के प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता व मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि उत्तराखंड पश्चिम प्रांत को दो दिवसीय क्षेत्रीय अधिवेशन आयोजित करने का अवसर मिला है, जिसकी थीम *अमृत सरोवर* रखी गई है। क्षेत्रीय अधिवेशन में 500 से अधिक डेलीगेट्स भाग लेंगे। अधिवेशन ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के ऑडिटोरियम में होगा।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज