बदरीनाथ मंदिर में शीतकाल के लिए वेद ऋचाओं का वाचन हुआ बंद
Nov 16, 2023, 18:12 IST
गोपेश्वर, 16 नवम्बर (हि.स.)। बदरीनाथ धाम के कपाट 18 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे। ऐसे में धाम में मंगलवार से पंच पूजायें शुरू हो गयी थी। 14 नवम्बर को पहले दिन गणेश की पूजा-अर्चना के बाद शाम को गणेश मंदिर कपाट बंद किए गए।
बुधवार को आदि केदारेश्वर और शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद किए गए, वहीं गुरुवार को तीसरे दिन खडग पुस्तक पूजा शुरू हुई तथा गुरुवार शाम से वेद पुस्तकों तथा वेद ऋचाओं का वाचन बंद हो गया। सुबह रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी तथा धर्माधिकारी राधाकृष्ण उनियाल सहित वेदपाठी रविंद्र भट्ट ने खडग पुस्तक पूजा की। वेद पोथियों की पूजा के बाद उन्हें बंद कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र