राष्ट्रीय जू-जित्सू प्रतियोगिता, 23 राज्यों के 850 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

 


हल्द्वानी, 19 दिसंबर (हि.स.)। गौलापार स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कल से चार दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय जू-जित्सू जूनियर एवं सब-जूनियर प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है। प्रतियोगिता में देश के 23 राज्यों से करीब 850 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

उत्तराखंड जू-जित्सू संगठन के अध्यक्ष विनय जोशी ने बताया कि यह पहली बार है जब हल्द्वानी को जू-जित्सू की राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता में एशियन गेम्स में पदक जीत चुके खिलाड़ी भी अपना दमखम दिखाएंगे। वहीं हरियाणा जू-जित्सू संगठन के सचिव प्रदीप कटारिया ने हल्द्वानी के मौसम और खेल सुविधाओं की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि हरियाणा के खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता