टिहरी में चौथी बार कमल खिलाएंगी माला राज्य लक्ष्मी, बोलीं- फाइनल परीक्षा की घड़ी आ गई, जी-जान से जुट जाएं कार्यकर्ता
- भाजपा की पहली उम्मीदवार सूची में माला राज्य लक्ष्मी शाह का नाम
देहरादून, 03 मार्च (हि.स.)। सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह एक बार फिर टिहरी लोकसभा सीट से कमल खिलाएंगी। भाजपा ने चौथी बार उन्हें टिहरी लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है, वह भी पहली सूची में उनका नाम है यानी भाजपा ने उन पर एक बार फिर विश्वास जताया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महानगर कार्यालय में रविवार को महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल के नेतृत्व में पहली सूची में उम्मीदवार घोषित होने पर माला राज्य लक्ष्मी शाह (सांसद टिहरी) का भव्य स्वागत किया गया। महानगर अध्यक्ष कहा कि राज्य लक्ष्मी शाह को चौथी बार केंद्रीय नेतृत्व में टिहरी लोकसभा की जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
सांसद एवं उम्मीदवार माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने, इसके लिए फाइनल परीक्षा की घड़ी आ गई है। उन्होंने आह्वान किया कि अब सभी कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाएं। इस दौरान निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजानदास, सविता कपूर, उमेश शर्मा, मधु भट्ट आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण/प्रभात