अवैध खनन में शामिल छह ट्रैक्टर-ट्रॉली सीज
हरिद्वार, 31 जुलाई (हि.स.)। लक्सर पुलिस ने सात ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने पकड़े गए सात ट्रैक्टर ट्रॉलियों में 6 को सीज कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह भिक्कमपुर चौकी पुलिस को रामपुर रायघाटी के पास बड़ी गंगा से खनन माफिया द्वारा अवैध खनन कर रेत निकाल कर ट्रैक्टर ट्रॉलियों से ढोने की सूचना मिली थी। इस कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी नरेन्द्र सिंह ने कांस्टेबल विनय थपलियाल, कांस्टेबल अमित रावत व कांस्टेबल संजय पवार के साथ मिलकर उक्त स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध खनन सामग्री से भरे 7 ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ा है। पुलिस ने अवैध खनन में कार्रवाई करते हुए 6 ट्रैक्टरों को सीज कर दिया है और एक ट्रैक्टर को 1000 का नकद चालान कर छोड़ दिया है। अवैध खनन की रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम लक्सर को प्रेषित कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / वीरेन्द्र सिंह